उत्तराखंड PCS की मुख्य परीक्षा का पेपर लोक सेवा आयोग ने किया रद्द, जाने अब कब होगा यह पेपर

राज्य में पीसीएस मुख्य परीक्षा का एक पेपर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कैंसिल कर दिया है। ये पेपर अब दोबारा 14 मई को करवाया…

Public Service Commission has cancelled the main exam paper of Uttarakhand PCS, know when this paper will be held now

राज्य में पीसीएस मुख्य परीक्षा का एक पेपर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कैंसिल कर दिया है। ये पेपर अब दोबारा 14 मई को करवाया जाएगा। इसके लिए 30 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

आयोग ने दो से 5 फरवरी के बीच पीसीएस मुख्य परीक्षा कराई थी इसमें से तृतीय प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन -1(भारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास एवं भूगोल और समाज) का पेपर आयोग ने रद्द कर दिया है।

आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने बड़े पैमाने पर ये शिकायत की थी कि पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न आए थे

विषय विशेषज्ञ के समक्ष सभी प्रत्यावेदन रखे गए हैं। इसी आधार पर आयोग ने पेपर रद्द किया है। उनका कहना है कि अब यह पेपर 14 में को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक करवाया जाएगा। परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply