जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने को नींद से जागे जनप्रतिनिधि, सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना, डीडीए को बताया जनविरोधी निर्णय

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण हटाने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघ​र्ष समिति के बैनर तले सदस्यों ने गांधी पार्क चौघानपाटा में धरना दिया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया।
समिति के संयोजक प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से लोग प्राधिकरण को हटाने की मांग कर रहे है लेकिन जनप्रति​निधि मौन है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक, सांसद, राज्यसभा सांसद गहरी नींद से जागे और इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त करने की पहल करें। समिति के हर्ष कनवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ​लेकर जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को समझे बिना सरकार ने यह ​जनविरोधी निर्णय लेकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने का कार्य किया है। इस दौरान अन्य कई वक्ताओं ने डीडीए के विरोध में अपने विचार रखे। प्रदेश सरकार से शीघ्र प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की। धरने में पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी पीतांबर पाण्डे, नगरध्यक्ष पूरन रौतेला, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे, अर्बन बैंक चेयरमैन आनंद सिंह बगडवाल, विनोद ​चंद्र तिवारी, लीला खोलिया, हेम चंद्र जोशी, तारा चंद्र साह, अंबी राम आर्या, बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश परिहार, रमेश चंद्र कांडपाल, नारायण सिंह बिष्ट, आनंद बल्लभ लोहनी, चंद्रमणी भट्ट, आनंद सिंह ऐरी, गिरीश चंद्र तिवारी, मोहन सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp