Haldwani- भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्द्वानी में जनाक्रोश रैली 14 सितंबर को

हल्द्वानी। उत्तराखंड में आए दिन सरकारी नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण, दरोगा भर्ती घोटाला, उत्तराखंड मुक्त विवि…

News

हल्द्वानी। उत्तराखंड में आए दिन सरकारी नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार, अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण, दरोगा भर्ती घोटाला, उत्तराखंड मुक्त विवि भर्ती घोटाला, सहकारिता घोटाला, वन दरोगा समेत तमाम नियुक्तियों के घोटालेबाजों को बेनकाब करने आदि मुद्दों को लेकर उत्तराखंड युवा एकता ने विरोध रैली का एलान किया है।

यह रैली 14 सितंबर को हल्द्वानी में आयोजित होगी। रैली के माध्यम से उत्तराखंड में हुई भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई जाएगी।

सोमवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार केवल भाजपा, कांग्रेस के नेताओं के रिश्तेदारों और उनके करीबियों को मिल रहा है जिससे युवा बेरोजगारों के अरमानों पर पानी फिर रहा है। कहा कि वह उत्तराखंड के सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच चाहते है। इस जांच को बल प्रदान करने के लिए आक्रोश रैली निकालेंगे।