लोक प्रबंध विकास संस्था व राइंका सुनोली ने चलाया संयुक्त पौधारोपण अभियान, बांज के 300 पौधें लगाकर ​दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। लोक प्रबंध विकास संस्था एवं राजकीय इंटर कॉलेज सुनोली के संयुक्त तत्वाधान में गांव के भाटी क्षेत्र में पौधारोपण किया गया। इस दौरान बांज के 300 पौधें रोपित किये गये। इस अवसर पर संस्था के ईश्वर जोशी ने कहा कि गत वर्ष ग्राम पंचायत द्वारा कोसी बचाओ अभियान के तहत रोपित अधिकांश पौधें दावानल की चपेट में आने से नष्ट हो गये थे, उन स्थानों पर नये पौधें रोपित किये गये। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों तक मृत पौधों के स्थान पर नये पौधें जनसहयोग से लगाये जायेंगे। प्रधानाचार्य नीरज जोशी ने कहा कि बीते वर्ष यहां किये गये वनीकरण में विद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी, जो भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बच्चों को जल का मूल वन के संदर्भ में विस्तार से बताया। पौधारोपण में प्रधान रघुवर जोशी, सरपंच डूंगर सिंह, निर्मला रावत, खीला, प्रकाश लोहनी, संतोष कांडपाल, अनीता कनवाल समेत शिक्षक—शिक्षिकाएं व छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।

holy-ange-school
Joinsub_watsapp