Almora: बिजली की टैरिफ दरों के निर्धारण को जनसुनवाई(Public hearing) 26 फरवरी को,उपभोक्ता भी रख सकते हैं अपनी राय

Public hearing for determination of tariff rates of electricity on February 26 अल्मोड़ा 23 फरवरी, 2022-​ अगले वर्ष के लिए बिजली की टैरिफ दरों के…

Public hearing

Public hearing for determination of tariff rates of electricity on February 26

अल्मोड़ा 23 फरवरी, 2022-​ अगले वर्ष के लिए बिजली की टैरिफ दरों के निर्धारण के लिए उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग (Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) ने उपभोक्ताओं के साथ जनसुनवाई (Public hearing)का आयोजन किया है।


यदि आप भी विद्युत दरों को लेकर कोई सुझाव आयोग को देना चाहते हैं तो 26 फरवरी को रानीखेत में पहुंच कर जनसुनवाई (Public hearing) में अपना पक्ष रख सकते हैं।

http://Rajasthan से बड़ी खबर- मुख्यमंत्री गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना की बहाल


आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग(Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) के समक्ष उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि0, उत्तराखण्ड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि0 तथा यूजेवीएन लि0 द्वारा वितरण, पारेषण एवं उत्पादन की टैरिफ दर वर्ष 2022-23 निर्धारण हेतु याचिकाएं आयोग के समक्ष प्रस्तुत की गयी है।

http://यह क्या हो रहा है, आंगनबाड़ी केन्द्रों (Anganwadi centers) में पहले एक्सपायरी खजूर अब पहुंचे खराब अंडे

उन्होंने बताया कि याचिकाओं पर आम उपभोक्ताओं के सुझाव/मत प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न स्थलों जन सुनवाई (Public hearing) की जानी है।


इस संबंध में अल्मोड़ा में आयोग(Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) द्वारा एक जन सुनवाई 26 फरवरी, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह् 01ः00 बजे से होटल ग्रैण्ड होटल, सदर बाजार, रानीखेत के सभागार में आहूत की गयी है।

http://पिथौरागढ़ — डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण,दिए यह निर्देश

उन्होंने बताया कि इस जन सुनवाई कार्यक्रम में विद्युत उपभोक्ताओं को जानकारी हो सके तथा जन सुनवाई (Public hearing)में उपस्थित होकर अपना मत आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।