और सभी ग्रामीण इकाइयों से भी मुहिम में जुड़ने का आह्वाहन किया साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत आने वाली वस्तुओं का अनावश्यक भंडारण ना करने जो भी जब तक उपलब्ध है उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराएं यदि कोई ग्राहक अधिक मात्रा में सामान की मांग करता है आपको लगता है कि ये स्टॉक करने की मनसा से ले जा रहा है तो उसे समझायें की वो ऐसा न करे।
व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी ने की 22 को बंद(Public curfew) की घोषणा, जिला व्यापार मंडल ने भी जनता कर्फ्यू को अपनाने का किया आह्वान
Public curfew