public affairs index 2020 report summary
देश। बेंगलुरु स्थित पब्लिक अफेयर्स सेंटर द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के राज्यों को उनके विकास, स्थिरता, सतत विकास प्रयासों, शासन संबंधी प्रर्दशन आदि हेतु रैंकिंग प्रदान की जाती है। इसी क्रम में सेंटर के अध्यक्ष (इसरो के पूर्व प्रमुख) के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स- 2020 (public affairs index 2020) की रिपोर्ट जारी की गई है।
रिपोर्ट में राज्यों को जनसंख्या के आधार पर तीन श्रेणी में बांटा गया है। बड़े राज्यों की श्रेणी में केरल को प्रथम जबकि न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले राज्य उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और बिहार हैं।
वहीं छोटे राज्य की श्रेणी में गोवा पहले स्थान पर रहा है जबकि न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले राज्य मणिपुर, दिल्ली और उत्तराखंड हैं।
केंद्र शासित प्रदेशों की श्रेणी में चंडीगढ़ पहले स्थान पर है जबकि न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली, जम्मू और कश्मीर और अंडमान निकोबार है।
पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2020 की पूरी रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।