विगत शनिवार यानि 20 मई को लक्ष्मेश्वर स्थित बोधी ट्री पब्लिक स्कूल में शिक्षक,अभिवावक गोष्ठी (PTM) आयोजित की गई। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डे ने स्कूल की भावी योजनाओं और क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी।
स्कूल के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डे ने कहा कि स्कूल में बच्चों के लिए डांसिग क्लास की व्यवस्था की जा रही है,साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल समय—समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। इस मौके पर अभिवावकों ने भी कई सुझाव दिए।