Pithoragarh- छात्र-युवाओं ने नशा न करने का संकल्प लिया

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ संघर्ष समिति के तत्वावधान में छात्रां के साथ ‘जीवन को हां, नशे को ना’ मुहिम के तहत नशा न…

Pithoragarh- Students and youth took a pledge not to take drugs

पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय पिथौरागढ़ में पिथौरागढ़ संघर्ष समिति के तत्वावधान में छात्रां के साथ ‘जीवन को हां, नशे को ना’ मुहिम के तहत नशा न करने का संकल्प लिया गया। समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी व छात्र नेता अनुज चंद के नेतृत्व में छात्र इसके लिए एकजुट हुए।

दीपक तिवारी ने कहा कि नई पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है। पिथोरागढ़ जैसे शांत शहर में मादक पदार्थों का बढ़ता प्रचलन गंभीर चिंता का विषय है। छात्र नेता अनुज चंद ने कहा कि जागरूकता फैला कर युवाओ को नशे से दूर करने और प्रासन को नशे के सौदागरों पर नकेल कसनी की जरूरत है।

इस दौरान गौतम, हिमांशु लुंठी, दीपक धामी, राहुल रावत, कमल भंडारी, मुकुल लुंठी, अनुज चंद, विशाल चंद, सैंडी और करन धामी आदि मौजूद थे।