रोड के लिए धरना जारी, कई लोगों ने दिया समर्थन

पिथौरागढ़। अशोकनगर – बेलतड़ी करीब एक किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना रविवार को छठे दिन भी…

IMG 20221106 WA0014

पिथौरागढ़। अशोकनगर – बेलतड़ी करीब एक किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों का पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना रविवार को छठे दिन भी जारी रहा। विधायक मयूख महर भी लगातार छठवें दिन क्षेत्रवासियों के साथ धरने पर बैठे।


धरनास्थल पर हुई सभा में धरना संयोजक दयाकिशन भट्ट ने कहा कि रोड के अभाव में ग्रामीणों द्वारा उत्पादित फल, सब्जियां बाजार तक नहीं पहुंच पातीं और गांव में ही सड़ जाते हैं, या फिर उन्हें बंदर का जाते हैं। कहा कि यह एक किमी सड़क बनने से क्षेत्र के काश्तकारों के उत्पादों का बाजार मिलता और उनकी आय में भी वृद्धि होती। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले वर्ष 72 दिनों तक इस सड़क के लिए चले आंदोलन को उद्योग व्यापार मंडल पिथौरागढ़ ने समर्थन दिया था और इस बार भी वह आंदोलन में उनके साथ है।


रविवार को धरने को समर्थन देने विगत विधानसभा चुनाव में धारचूला से विधायक का चुनाव लड़ चुके नारायण सोराड़ी, कुसौली पूर्व प्रधान हरीश कुमार, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान दिगंबर सिंह, दीपक बेलाल, राकेश कुमार, पूर्व प्रधान रेवाधर भट्ट, महादेव भट्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, नरेंद्र सौन, भुवन पांडे, गौरव महर आदि पहुंचे। इस अवसर पर केशव दत्हेत भट्ट, हेमा भट्ट, नीतू भट्ट समेत काफी संख्या में बेलतड़ी गांव की महिलाएं भी मौजूद थीं।
नारेबाजी के बीच क्षेत्रवासियों ने कहा कि कहा कि शासन प्रशासन को जल्द सड़क की समस्या का समाधान करना चाहिए। अन्यथा उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।