Pithoragarh- लोहाकोट की महिलाओं को उत्तराखंड पुलिस एप के फायदे बताए

पिथौरागढ़। थाना थल पुलिस ने लोहाकोट, देवलथल में महिलाओं की गोष्ठी आयोजित कर उत्तराखंड पुलिस एप की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और…

पिथौरागढ़। थाना थल पुलिस ने लोहाकोट, देवलथल में महिलाओं की गोष्ठी आयोजित कर उत्तराखंड पुलिस एप की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी और गौरा शक्ति में पंजीकरण कराया।

जनपद पुलिस के जन जागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार ने लोहाकोट, देवलथल में स्थानीय महिलाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखंड पुलिस एप की उपयोगिता के बारे में बताते हुए गौरा शक्ति में पंजीकरण कराया गया। बताया गया कि किस तरह महिलाएं उनके साथ होने वाले अपराधों की शिकायत गौरा शक्ति के माध्यम से घर बैठे कर सकती हैं।

इसके अतिरिक्त महिला सुरक्षा संबंधी कानून, नशा मुक्ति, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा के साथ-साथ डायल- 112, महिला हेल्पलाइन नं. 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के बारे में भी विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई।