PIthoragarh- कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र सरकार का पुतला फूंका

पिथौरागढ़। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत विभिन्न विभागों मेंं हुई भर्तियों की एसआईटी से कराई गई जांच में पेपर लीक की पुटि होने…

Pth- Congress burnt the effigy of the state and central government

पिथौरागढ़। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत विभिन्न विभागों मेंं हुई भर्तियों की एसआईटी से कराई गई जांच में पेपर लीक की पुटि होने को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सिल्थाम तिराहे पर पार्टी जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में दोनों सरकारों का पुतला फूंका गया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एसआईटी जांच में पेपर लीक की पुटि होने से पता चलता है कि प्रदेश सरकार को पूरे मामले का संज्ञान था, लेकिन इतने लंबे समय तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से परीक्षाएं कराकर अपने रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों को मनमाने तरीके से नौकरी देने का काम किया गया। कांग्रेसियों ने इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए ऐसा न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शन में पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र सिंह लुंठी, गिरीश भट्ट, नारायण कोहली, जितेंद्र महर, खीमराज जोशी, शुभम बिट समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।