Pithoragarh- मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना में जिले के 633 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स सोमवार को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में शुरू हो गए हैं।…

news

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स सोमवार को सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में शुरू हो गए हैं। इसमें जले के सभी आठ ब्लाकों तथा तीन नगरपालिकाओं से 330 बालक और 303 बालिकाएं प्रतिभाग कर रहे हैं।

चयन ट्रायल्स के दौरान सुन्दर सिंह तोमर, उप जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने विभिन्न परीक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया और चयन समिति के सदस्यों को पारदर्शिता के साथ प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया के प्रत्येक इवेंट में पारदर्शिता को लेकर वीडियोग्राफी करायी जा रही है। एसडीएम खुद चयन प्रक्रिया के दौरान स्टेडियम में उपस्थित रहे।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिह प्रतिभागियों से कहा कि किसी भी आपत्ति के लिए अभ्यर्थी को इवेंट खत्म होने केर एक घंटे के अन्तर्गत संबंधित स्तर की चयन समिति के समक्ष वैध कारणों का उल्लेख कर लिखित आवेदन प्रस्तुत करना होगा, जिसका समिति द्वारा सकारण लिखित में आदेश एक घंटे में उसका निस्तारित किया जायेगा। परीक्षणों में प्राप्त अंको में वरीयता के आधार पर विभिन्न आयु वर्गो में जनपद से 8 र्वा से 14 र्वा के 150 बालक व 150 बालिका खिलाड़ियों ़को 15 सौ रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दिये जाने को चयनित किये जाने की संस्तुति की जायेगी।