pithoragarh -तेरह जिले 13 डेस्टिनेशन : विकसित किए जा रहे मड़ क्षेत्र का डीएम ने किया निरीक्षण

पिथौरागढ़। प्रदेश में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत जनपद के मड़ क्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से 2 करोड़ 16 लाख…

WhatsApp Image 2023 03 04 at 16.55.28

पिथौरागढ़। प्रदेश में 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत जनपद के मड़ क्षेत्र में ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से 2 करोड़ 16 लाख की लागत से किए जा रहे विकास कार्यों का जिलाधिकारी रीना जोशी ने स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान एई ग्रामीण निर्माण विभाग नीरज ओली ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंतर्गत मड़ क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है, जिसमें पशुपति नाथ में बनाए जा रहे योग सेंटर का कार्य, मड़ में बनाए जा रहे 800 मीटर ट्रैकिंग रूट के इंटर लॉकिंग का कार्य पूरा होकर टाइल्स भी बिछ गई हैं।


इसके अतिरिक्त गजीबों, किओस्क का निर्माण कार्य व नौले के रिनोवेशन का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि लैंड स्केटिंग और कैफे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को संतोषजनक बताया और एई ग्रामीण को कहा कि तत्काल कैफे निर्माण का कार्य किया जाए।

इसके अतिरिक्त नौले की सफाई करने और जन जागरूकता के लिए उसके पानी को उबालकर पीने का संदेश लिखने तथा पशुपतिनाथ परिसर में स्थित गेट पर नया बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेई दीपक कुमार, तहसीलदार पंकज चंदोला, वैयक्तिक सहायक जिलाधिकारी अमित कुमार आदि उपस्थित थे।