Almora -अखिल भारतीय ‌समानता मंच का प्रांतीय अधिवेशन 19 को

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखंड के प्रांतीय अधिवेशन अल्मोड़ा में 19 दिसंबर को होगा अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखंड का प्रांतीय…

Provincial Session of All India Equality Forum on 19th

अल्मोड़ा, 17 दिसंबर 2021- अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखंड के प्रांतीय अधिवेशन अल्मोड़ा में 19 दिसंबर को होगा अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन अल्मोड़ा में 19 दिसंबर को भगवती पैलैस अल्मोड़ा में सम्पन्न होगा।


इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई है । अधिवेशन के लिए प्रांतीय सचिव जनपद अल्मोड़ा धीरेन्द्र कुमार पाठक व प्रांतीय कार्यकारिणी जनपद अल्मोड़ा सदस्य मनोज लोहनी को संयोजक का दायित्व दिया गया है।
संयोजक धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि अधिवेशन के दौरान चुनाव भी होंगे इसलिए समितियों का भी गठन कर दिया गया है।


जिसमें चुनाव संचालन समिति में पुष्कर सिंह भैसोड़ा, केएन कांडपाल, दिगम्बर फुलोरिया, मुकुल सती, रमेश चन्द्र पाण्डेय, उमापति पांडेय, भूपेंद्र अधिकारी, डॉ सुनील उपाध्याय मंच व प्रचार प्रसार समिति भूपाल चिलवाल, कुलदीप जोशी, पूरन सिंह अल्मियां, तारा सिंह बिष्ट, आनन्द सिंह नेगी, धन सिंह धौनी, मुकेश जोशी, गिरिजा भूषण जोशी, नवीन चन्द्र जोशी, मोहन चन्द्र भट्ट, कमलेश जोशी निर्मल जोशी, अमरनाथ रजवार , ललित मोहन भट्ट, पूरन जोशी ,जगदीश पांडेय , बिशन अधिकारी प्रदीप वर्मा, प्रताप सिंह नेगी, जगदीश भंडारी, संजय बिष्ट, नंदन सिंह रावत, युगल मठपाल, दीप चन्द्र पाण्डेय, रूपा भंडारी, दीप शिखा मेलकानी, तनुजा पांडेय, दीपा पांडेय, शशि मोहन पांडेय केदार सिंह सिजवाली, स्वागत एवं रजिस्ट्रेशन समिति में शंकर सिंह भैसोड़ा,प्रवेश जोशी

डा0 ललित चन्द्र पाठक, हिमांशु तिवारी ,प्रहलाद रावत कमल बिष्ट, नीरज बिष्ट, पान सिंह मेर, मनीष बोरा, दिनेश चंद्र सनवाल, आवास एव भोजन समिति में पुष्कर सिंह भैसोड़ा, केएन कांडपाल, मनोज कुमार कांडपाल, गणेश पाठक, नवीन जोशी, भगवत बगड़वाल को लिया गया है इसके अलावा सभी तहसीलों के अध्यक्ष व सचिव भी अधिवेशन को सफल बनाने के लिए उपस्थित रहेंगे।


अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष एम नागराज राष्ट्रीय सचिव वीपी नौटियाल प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार धस्माना, जेपी कुकरेती सचिव, कोषाध्यक्ष एसपी देवड़ा के अलावा एल पी रतूड़ी केन्द्रीय सचिव उत्तराखंड, राजेन्द्र चौहान उपाध्यक्ष, पी सी तिवारी उपाध्यक्ष सरदार नरेश
सिंह गढ़वाल संगठन मंत्री कैलाश पुनेठा कुमाऊं उपस्थित रहेंगे।


इसके अलावा उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी व सचिव वीरेन्द्र गुसाई डीएन साहू के भी अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।
अधिवेशन में जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा । धीरेन्द्र कुमार पाठक सचिव अल्मोडा व कार्यकारिणी सदस्य मनोज लोहनी द्वारा सभी सदस्यों से अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।

अधिवेशन में उत्तराखंड में सवर्ण आयोग की स्थापना व बिना जांच के गिरफ्तारी पर रोक लगाने व पहला पद सामान्य के लिए आरक्षित करने व अन्य महत्वपूर्ण मांगों के लिए भी ज्ञापन भेजा जाएगा । अधिवेशन में कार्यकारिणी का भी चुनाव किया जायेगा इस हेतु सीके तिवारी व श्री डी डी तिवारी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अधिवेशन की सूचना दे दी गई है।

संयोजक धीरेन्द्र कुमार पाठक व मनोज लोहनी द्वारा अवगत कराया गया है कि सभी वरिष्ठ जनों के सहयोग से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । एल पी रतूड़ी जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सचिव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।