काली कुमाऊं की चेम्पियन कराटे गर्ल ज्योति ने किया स्कूल टॉप

लोहाघाट। काली कुमाऊं के लोहाघाट केंद्रीय विद्यालय की ज्योती बिष्ट ने पूरे चम्पावत जिले का नाम रोशन किया है। ज्योती ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा…

IMG 20190502 WA0024

लोहाघाट। काली कुमाऊं के लोहाघाट केंद्रीय विद्यालय की ज्योती बिष्ट ने पूरे चम्पावत जिले का नाम रोशन किया है। ज्योती ने 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में 97.4 अंक हासिल किये हैं। बता दें कि ज्योति बिष्ट नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करने वाली छात्रा हैं। बोर्ड परीक्षाओं में कड़े मुकाबले में ज्योती के साथ ही की छात्रा आरती मेहरा ने 97.2 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं छात्र प्रकाश सिंह ने 94 प्रतिशत अंक किये हैं। प्रधानाचार्य बी डी ओली ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। बच्चों ने परीक्षा में काफी उत्कृष्ट मेहनत कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।