बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने बंगबंधु संग्रहालय में लगाई आग, संसद भवन में की तोड़फोड़, सामने आई वीडियो देखें

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। आरक्षण मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों…

n6253284491722924872857f114628690961aad1ad470976464d6f9c455bae2ac78a7a139dc23b2e10ba23c

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। आरक्षण मामले में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पीएम पद से इस्तीफा देने और देश छोड़कर भगा दिया जिसके अब प्रदर्शनकारी और अधिक उग्र हो गए है। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश में तो विरोध कर ही रहे थे।

लेकिन आरक्षण के विरोध में जगह-जगह आग जनी करते करते ढाका भी पहुंच गए है। जहां उग्र भीड़ ने बंगबंधु संग्रहालय में आग लगा दी। वहीं भीड़ का एक हिस्सा संसद भवन में घुस आया। जहां उन्होंने तोड़फोड़ कर दी। जिसका वीडियो भी सामने आया है।आरक्षण के विरोध में गुस्साएं प्रदर्शनकारी शेख हसीना के देश छोड़ते ही ढाका में उनके सरकारी आवास में घुस गए जहां पर लोगों ने जमकर लूटपाट की। प्रदर्शनकारियों में जिसको जो भी पसंद आया। वह सब पीएम आवास से लूटकर लेकर गए।

प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से पैसे और हीरे जवाहरात लूटने के साथ कपड़े समेत अन्य चीजें ल लूटकर लेकर गए। सोमवार को विरोध प्रदर्शन के बीच उपद्रवी भीड़ ने एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की और देशभर में चार हिंदू मंदिरों को “मामूली” क्षति पहुंचाई। हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद की नेता काजोल देबनाथ ने कहा कि उन्हें खबर सामने आई है कि देशभर में कम से कम चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है।

वहीं बांग्लादेश की राजधानी के धानमंडी इलाके में स्थित इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र और बंगबंधु स्मारक संग्रहालय को एक उपद्रवी भीड़ ने सोमवार को क्षतिग्रस्त कर दिया।फिलहाल बांग्लादेश में अभी भी तनाव बढे हुए हैं। हालांकि प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन के बीच शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ गई है. फिलहाल लंदन जाने तक वह भारत में ही रहेगी।