Almora: Uttarakhand Officer Staff Teacher Coordination Committee protested in Collectorate
बीते रोज कर्मचारियों ने विकास भवन में गेट मीटिंग की थी और शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय में गेट मिटिंग(protested) कर मांगो के समर्थन में नारेबाजी की।
अल्मोड़ा, 03 सितंबर 2022- जनपद अल्मोड़ा में उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले 20 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में प्रदर्शन(protested) किया।
सभी ने नारेबाजी करते हुए दो टूक शब्दों में चेतावनी दी कि लंबित मांग पूरी नहीं होने तक इस प्रकार का प्रदर्शन व जनजागरण जारी रहेगा।
बीते रोज कर्मचारियों ने विकास भवन में गेट मीटिंग की थी और शनिवार को जिला अधिकारी कार्यालय में गेट मिटिंग(protested) कर मांगो के समर्थन में नारेबाजी की।
इस मौके पर कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। इस दौरान उन्होंने वेतनमानों को डाउनग्रेड नहीं करने, पुरानी पेंशन बहाली, एसीपी 10-20-30 के स्थान पर 10-16-26 किये जाने, चतुर्थ श्रेणी को तृतीय एसीपी के रूप में 4200 ग्रेड वेतन देने और शिथिलीकरण बहाल करने की मांग की।
see this video
अल्मोड़ा उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने किया प्रदर्शन
विस्तारित कार्यकारिणी में सचिव संयोजक पुष्कर सिंह भैसोड़ा, संयोजक पंकज कुमार जोशी, महेंद्र सिंह गुसाईं, केएन कांडपाल , दीपक तिवारी, मनोज कांडपाल, योगेश तिवारी, दीप शिखा मेलकनिया, वन्दना कड़ाकोटी, दीपा आर्या, शबाना परवीन, दीपा पांडे, नवीन चन्द्र पांडे आदि मौजूद थे।