protest for job in Bageshwar
बागेश्वर। रोजगार की मांग को लेते हुए युवा कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में आज बागेश्वर नगर में गांधी मूर्ति नुमाइशखेत में protest for job को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने बताया कि पूरे देश मे चल रही युवा कांग्रेस की रोजगार दो मुहिम को आगे बड़ाने का काम बागेश्वर युवा कांग्रेस की टीम लगातार कर रही है।
प्रदेश सचिव कवि जोशी ने कहा कि पूरे देश भर में बेरोजगारो की संख्या 76 सालो से के रिकॉर्ड को भी पार कर गयी है और आज युवा वर्ग अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है जल्द ही अधिक से अधिक रोजगार न सृजन करने पर युवा कांग्रेस पूरे देश मे सड़क से संसद तक केंद्र व राज्य सरकार का विरोध करेगी।
राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि बेरोजगारी आज पूरे देश मे सबसे बड़ी समस्या है और उनके द्वारा युवा कांग्रेस के रोजगार दो कार्यक्रम को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं की आवाज को पूरे देश में एक मुहिम के तहत सरकार के सम्मुख रखने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में कवि जोशी प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड, प्रदीप टम्टा राज्य सभा सांसद उत्तराखंड , ईश्वर पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष बागेश्वर, भीम कुमार मीडिया प्रभारी, गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष nsui, नरेन्द्र कोरंगा, उमेश मनराल, दिनेश कुमार,अर्जुन कुमार , गणेश कुमार,धीरज कुमार, रिजवान खान,प्रमोद उपाध्याय, गीतांजलि,पूर्व राज्य मंत्री राजेन्द्र टंगड़िया, जिला सयोजक पंचायती राज रंजीत दास, प्रदेश सचिव बाल कृष्ण, महिला जिलाध्यक्ष गीता रावल, लक्ष्मी धर्मशत्रु, महेश पंत, बहादुर बिष्ठ, संजय कुमार, संजय उपाध्याय, आदि मौजूद थे।