अल्मोड़ा में इस जगह रेस्त्रां में बार खोलने की सुगबुगाहट से नाराज हैं लोग: कहा नहीं खुलने देंगे बार

अल्मोड़ा-: रैलापाली वार्ड के न्यू इन्दिरा कालोनी में रेस्त्रां में बार खोलने की सुगबुगाहट पर स्थानीय लोगों में रोष पैदा हो गया है, सूचना फैली…

IMG 20190609 WA0081
IMG 20190609 WA0081
फोटो- विरोध प्रदर्शन करते लोग

अल्मोड़ा-: रैलापाली वार्ड के न्यू इन्दिरा कालोनी में रेस्त्रां में बार खोलने की सुगबुगाहट पर स्थानीय लोगों में रोष पैदा हो गया है, सूचना फैली तो लोग पुरजोर विरोध के लिए एकत्र हो गए|
लोगों ने कैप्टन मोहन सिंह अल्मियां की अध्यक्षता में बार के विरोध में मोहल्ला के महिलाओं, युवाओं और स्थानीय लोगों ने बैठक का आयोजन कर विचार विमर्श और रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन, आबकारी विभाग और बार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि न्यू इन्दिरा कालोनी में नियम विरूद्ध शराब परोसने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन और नेताओं के संरक्षण का आरोप भी लोगों ने लगाया|
अध्यक्ष मोहन सिंह अल्मियां ने कहा कि यह रेस्त्रा कुमाऊँ विश्वविद्यालय एसएसजे परिसर से महज 50 मीटर की दूरी पर है। जबकि न्यू मार्डन पब्लिक स्कूल और जय श्री कालेज महज 150 मीटर की दूरी पर है। साथ ही न्यू इन्दिरा कालोनी में स्थानीय लोगों को बार खुलने से प्रभावित होंगे। इससे सिमकनी मैदान में खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। कैप्टन मोहन सिंह अल्मियां ने कहा कि किसी भी हाल में बार संचालित नहीं करने दिया जायेगा। जरूरत पड़ी तो आंदोलन को उग्र करने के साथ ही आत्मदाह जैसा कदम उठाने को बाध्य होंगे|
बैठक में खत्याड़ी ग्रामसभा के ग्राम प्रधान हरीश कनवाल ने आन्दोलन को हरसंभव समर्थन देने की बात कही। बैठक में तय किया गया कि सोमवार को क्षेत्र के लोग जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेंगे। जबकि मांग पर गौर नहीं करने पर स्थानीय लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस अवसर पर रैलापाली वार्ड मेंबर रेखा अल्मियां, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश बिष्ट, मोहन सिंह कुमैंया, आरसी पन्त, सीमा देवी, कलावती देवी, भागीरथी देवी, पनुली देवी, हेमा बिष्ट, प्रीति अल्मियां, राजेश अल्मियां, राजेन्द्र सिंह मनराल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रदीप सिंह राणा, गंगा सिंह फर्तयाल, आनंद सिंह बिष्ट, पूरन सिंह नयाल, पवन सिंह, जगत प्रकाश सिंह, नवीन चंद्र जोशी, देवेन्द्र गोस्वामी, प्रकाश लोहनी, हीरा सिंह बोरा, लक्ष्मण सिंह बोरा, गिरीश सिंह बिष्ट, अजय बोरा, नवीन बिष्ट, हर्ष दत्त उप्रेती, संदीप, जीएस चौधरी, राजेश फुलारा सहित कई लोग मौजूद रहे।