अल्मोड़ा में कांग्रेस ने दिया धरना कहा न सड़क न स्वास्थ्य सुविधाएं

अल्मोड़ा में कांग्रेस ने दिया धरना

यहां देखें संबंधित वीडियो

अल्मोड़ा—अल्मोडा़ शहर की खस्ताहाल सड़कों,मेडिकल कॉलेज को संचालित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधीपार्क चौघानपाटा में धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक और सांसद के खिलाफ भी नारेबाजी की.

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सरकार पर नगर में विकास कार्यों को संचालित करने में असफल रहने का आरोप भी लगाया। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतैला ने कहा कि भाजपा की सरकार जबसे सत्ता म़े काबिज हुई है विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गये हैं,विकास कार्यों के नाम पर प्रदेश सरकार अल्मोडा़ की खस्ताहाल सड़को को गढ्ढामुक्त तक नहीं कर पा रही है,उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सत्ता में काबिज होने के बाद अभी तक ना मेडिकल कॉलेज का संचालन करा पायी,न ही फूड क्राफ्ट इस्टीट्यूट की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा करा पायी.


वक्ताओं कहा कि अन्तर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण कार्य भाजपा सरकार में अधर में लटका हुआ है,अल्मोडा़ के लिए अति आवश्यक मटेला-अल्मोडा़ पम्पिंग पाईप लाईन योजना का निर्माण ना होना आदि ऐसे बहुत सारे कार्य हैं जो भाजपा सरकार में पूरी तरह ठंडे बस्ते में जा चुके हैं।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से भाजपा के विधायक एवम् सांसद को देखकर ऐसा लगता है कि वे विकास कार्यो़ं के प्रति बेहद उदासीन हैं.


वक्ताओं ने कहा कि यदि अविलम्ब अल्मोड़ा की सड़कों की स्थिति में सुधार कर उन्हें दुरुस्त करने सहित सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़को पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आन्दोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.


धरना प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रोतेला, जिला सचिव दीपांशु पांडे, अरविंद रोतैला, हर्ष कनवाल,रमेश कान्डपाल, हर्ष सिंह, अरविन्द रोतैला, हेम तिवारी, कुन्दन मर्तोलिया, लक्ष्मण सिंह ऐठानी,निर्मल रावत,ललित सतवाल, संजीव कर्म्याल,महेश पान्डेय, नन्दराम, पूरन चन्द्र, कार्तिक साह,कमलेश पाठक,आनन्द सिंह बगडवाल, राधा बंगाली, सोबनसिंक्ह,सुरेंद्र लाल टम्टा,दीपा त्रिपाठी, प्रीति बिष्ट, धीरज गैलाकोटी, फाकिर खान,राजेंद्र बोरा,गीता मेहरा,मदन डांगी,बसन्त भट्ट, शेखर पान्डेय,मनैज वर्मा,लीला जोशी सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1  Click here to Like our Facebook Page