पिथौरागढ़। एलोपैथी चिकित्सा को लेकर दिए गए बाबा रामदेव के बयान को डाक्टरों और कोरोना योद्धाओं का अपमान बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर इन दिनों पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के साथ ही पूरे उत्तराखंड में युवा कांग्रेस की ओर से विरोध जताया जा रहा है। युवा कांग्रेस कोरोना योद्धाओं का अपमान करने को लेकर रामदेव पर कार्रवाई करने और देश से माफी न मांगने पर उनके खिलाफ व्यापक आंदोलन की चेतावनी दे रही है।
युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी ने शनिवार को अपने आवास पर विरोध स्वरूप धरना देते हुए कहा है कि बाबा रामदेव अब लाला रामदेव बन चुके हैं। केंद्र सरकार का उन्हें पूरा सहयोग है। तभी रामदेव द्वारा इस तरह के विवादित और अपमानजनक बयान दिए जाते हैं। जिसका युवा कांग्रेस पूर्ण विरोध करती है। वहीं यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर और संगठन के सदस्यों ने भी शुक्रवार को अपने आवास पर धरने पर बैठकर रामदेव के बयान के विरोध में धरना दिया।
इस दौरान ऋषेंद्र महर ने एक बयान जारी कर कहा कि दुश्वारियों के समय जब एक विषाणु मानवता को दंश दे रहा हो, जनहानि हो रही हो, ऐसे मे केंद्र सरकार के सरमायेदार व्यापारी रामदेव का आधुनिक चिकित्सा तंत्र पर अभद्र, अवैज्ञानिक, मूढ़ और निजी हित व अहंकार में लिपटा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे रामदेव का अज्ञान ही सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह संवेदनहीनता का नमूना और कोरोना योद्धाओं का अपमान भी है। जिसके विरोध में यूथ कांग्रेस उत्तराखंड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने आवासों पर धरना दे रहे हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से live आकर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं।
संगठन की मांग है कि सबसे पहले व्यापारी रामदेव खुद अपनी डिग्री दिखाएं। साथ ही सरकार व प्रशासन जल्द से जल्द व्यापारी रामदेव की गिरफ्तारी करें। ऐसा नहीं होने पर यूथ कांग्रेस स्वास्थ्य कर्मियों के समर्थन में आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगी।