Almora- ग्राम सभाओं को अल्मोड़ा नगरपालिका में शामिल करने के फैसले का ग्रामीणों ने किया विरोध

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के नजदीक के गांवों को नगरपालिका में शामिल किए जाने के फैसले का अनेक ग्रामीणों ने विरोध किया है। आज इन ग्राम…

IMG 20220708 214215

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर के नजदीक के गांवों को नगरपालिका में शामिल किए जाने के फैसले का अनेक ग्रामीणों ने विरोध किया है। आज इन ग्राम सभाओं के ग्रामीणों ने शहर के बीच स्थित चौघानपाटा गांधी पार्क में एकत्रित होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और एक विरोध जुलूस निकालकर अपनी मांग रखी।

ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी सरकार ने मनमाने तरीके से कई गांवों को नगरपालिका में शामिल करने का फैसला किया था जिसका ग्रामीणों ने तब भी विरोध किया था, लेकिन एक बार फिर सरकार शहर से लगे लगभग 25 गांवों को नगरपालिका में सम्मिलित करने की बात कर रही है।

इस दौरान ​ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, किशन सिंह बिष्ट, राधा देवी, ममता रावत, देवेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह, हंसा मर्तोलिया, प्रशांत पवार, पिंकी बिष्ट, हरेंद्र शैली, मनोज जोशी, जसवंत बिष्ट, देव सिंह भोजक, नवीन बिष्ट, देव राम, ललित सतवाल, अर्जुन सिंह, विनोद कनवाल, मनीष कनवाल, सुंदर सिंह बिष्ट, गोपाल तिवारी, नंद किशोर, विमल कुमार, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हवालबाग आनंद कनवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन हरीश कनवाल, हरीश रावत, ​क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज लटवाल, मनीष उप्रेती, नवल बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य खत्याड़ी नंदन आर्या, जिपंस गोलनाकरड़िया जीवन भंडारी, गोविंद राम, मंजू रावत, दीपा बजेठा, प्रेमा बजेठा, गंगा देवी, दुर्गा रावत, भूपेंद्र रावत, कुंदन रावत, सोनू रावत, कमल रावत, संजय रावत सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।