बेरोजगारों ने किया अनौखा विरोध protest प्रदर्शन, कल रात जलाये 9 मिनट तक दिये

protest by unemployed people in india भारत देश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बेरोजगारों ने सरकार से प्रतियोगी…

protest by unemployed people in india

भारत देश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी बीच बेरोजगारों ने सरकार से प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन, परीक्षा परिणाम जारी करने, स्थाई तथा अस्थाई नौकरी की मांग करते हुए कल 9 सितंबर 2020 को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक दिए जलाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।

‘मैं भी बेरोजगार’ नाम से चलाए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन में बेरोजगारों को पूरे देश में जोरदार समर्थन मिल रहा है। इससे पूर्व देशभर में युवाओं ने घरों से तथा सड़कों पर निकल कर थाली, ताली बजाते हुए रोजगार के अवसर पैदा करने की जोरदार माँग की थी। वर्तमान में ट्विटर पर भी रोजगार की मांग को लेकर अनेक हेस्टैग चल रहे हैं।