अपनी मांगों के समर्थन में डाक विभाग indian post के कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

protest by indian post employees in almora अल्मोड़ा। केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ और नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज नई दिल्ली के संयुक्त आहवान पर अखिल भारतीय…

indian post

protest by indian post employees in almora

अल्मोड़ा। केन्द्रीय कर्मचारी महासंघ और नेशनल फेडरेशन ऑफ पोस्टल इम्प्लाइज नई दिल्ली के संयुक्त आहवान पर अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले अल्मोड़ा, बागेश्वर जनपद के समस्त डाक कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाकर प्रर्दशन किया। (indian post)

इधर हो रहे थे फेरे, दूल्हे की कोरोना (corona) रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव, और यह हुआ

केन्द्र सरकार की कर्मचारी, किसान व मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ तथा अपनी 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में अल्मोड़ा मण्डल के समस्त डाक कर्मचारी (indian post) हड़ताल पर रहे। हड़ताल में अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद के समस्त 53 डाकघरों समेत 418 शाखा डाकघरों के लगभग 1200 कर्मचारीयों द्वारा भाग लिया गया।

अल्मोड़ा प्रधान डाकघर में प्रधान डाकघर अल्मोड़ा तथा नजदीकी उप व शाखा डाकघरों के कर्मचारियों द्वारा भी जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। हड़ताल से सभी डाक सेवाऐं पूर्ण रूप से बाधित रही तथा डाक आदान-प्रदान, बचत बैंक , डाक जीवन बीमा, रेलवे बुकिंग, पासपोर्ट सेवा, आधार सम्बन्धित कार्य नहीं हुए। (indian post)

अल्मोड़ा— जैव विविधता अधिनियम (Biodiversity Act) को ग्राम स्तर पर लागू करने के लिए प्रशिक्षण जरुरी: डॉ. रावल


यहॉ प्रधान डाकघर में आयोजित सभा में आल इण्डिया पोस्टल इम्प्लाइज यूनियन ग्रुप सी के प्रान्तीय अध्यक्ष बी पी डंगवाल, मण्डलीय अध्यक्ष पी सी काण्डपाल, मण्डलीय सचिव टी एस बगडवाल , पोस्टमैन व एमटीएस यूनियन के मण्डलीय सचिव पी सी मिश्रा तथा ग्रामीण डाक सेवक संघ के मण्डलीय सचिव जय गिरि गोस्वामी, जी सी पाण्डे , बी बी तिवारी , भवानी गुजियाल, तनुजा बिष्ट समेत प्रधान डाकघर अल्मोड़ा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता पी सी काण्डपाल तथा संचालन एच एस कोरंगा द्वारा किया गया।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw