अंकिता को न्याय दिलाने और हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

श्रीनगर। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में जल्द न्याय दिलाने और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर…

aviary image 1553418096373 1

श्रीनगर। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में जल्द न्याय दिलाने और मामले की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर में प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने श्रीनगर में रैली भी निकाली जिसमें विभिन्न छात्र संगठनों और नागरिकों ने भी भाग लिया।

इस दौरान सभी ने एकमत होकर अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराएं जाने व आरोपियों का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग की। कहा कि अंकिता के परिजन अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-बदर भटकने को मजबूर है। कहा कि यदि शीघ्र ही अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलती है तो छात्रों सड़कों पर फिर उतरेंगे।