Almora- अपनी 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए दो घंटे कार्यबहिष्कार पर डटे रहे इंजीनियर्स

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने लंबित 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मोर्चा खोला दिया है। प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को जनपद अल्मोड़ा…

Strike

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने लंबित 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मोर्चा खोला दिया है। प्रांतीय आह्वान पर शुक्रवार को जनपद अल्मोड़ा के प्रांतीय खंड में कार्यरत अपर सहायक और सहायक अभियंता दो घंटे कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। जल्द मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से संघ अन्य प्रदेशों की तरह ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के तहत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य में भी लोक निर्माण विभाग को मुख्य कार्यदायी संस्था बनाने समेत विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर संघर्षरत है। लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। जिस कारण कार्मिकों में भारी आक्रोश है।

इस दौरान इंजीनियर्स प्रदीश जोशी, पीसी पंत, एसएस डंगवाल, गोधन सिंह मनराल, एमके, रिनी पांडेय, अशोक सिंह, रवि, कैलाश रौतेला, दीप चंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।