आज गाँधी पार्क पर गाँधी प्रतिमा के नीचे 11 बजे से 1 बजे तक करेंगे सांकेतिक धरना – उत्तरकाशी में भी होगा विरोध प्रदर्शन
देहरादून। पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आवाज उठनी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बयान जारी एक गिरफ्तारी की निंदा की है। वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह,उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भी जुझारू पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए गिरफ्तारी को फासीवाद की आहट बताया है।
वक्ताओं ने कहा कि ऐसा लगता है कि सबंधित पुलिस अधिकारी किसी दुर्भावना से ग्रसित होकर अप्रत्यक्ष रूप से प्रतिशोधात्मक रुख अपनाए हुए थे और पुलिस किसी के इशारों पर दमनात्मक व उत्पीड़क कार्यवाही हेतु मन बना चुकी थी। बैठक में वक्ताओं ने उत्तराखण्ड सरकार व मुख्यमंत्री की और से एक वरिष्ठ व निर्भीक पत्रकार के साथ सकारात्मक भूमिका का (Sua Moto) स्व संज्ञान न लिए जाने, उदासीन रवैये अपनाये जाने व मूकदर्शक बनकर एक तमाशबीन की तरह के व्यवहार की भी एक स्वर में निंदा की ।
बैठक में तय किया गया कि चूँकि पर्वतजन के सम्पादक सेमवाल इस तथाकथित झूठे व निराधार प्रकरण पर पुलिस के आला एवं वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जाँच व कार्यवाही हेतु अपने साथियों सहित कई बार हर स्तर पर संपर्क कर चुके थे किन्तु पुलिस अधिकारियों का रवैया सकारात्मक व संतोषजनक नहीं रहां बैठक में प्रदेश की राज्यपाल को शासन व प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। इस प्रकरण को जन सामान्य तक ले जाने पर भी जोर दिया गया। कहा कि साफ दिख रहा है कि प्रजातन्त्र का चौथा स्तम्भ कहलाने बाले मीडिया व पत्रकारिता के साथ इस राज्य में कैसा व्यवहार किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सरकार व सत्ताधीशों और आला अफसरों के असल चेहरे को निर्भीकता से उजागर करने का परिणाम क्या होता है और कैसे कैसे हथकण्डे अपनाये जाते हैं यह उत्तराखण्ड के जुझारू पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल की गिरफ्तारी से साफ हो गया है।
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939, 9456732562, 9639630079 पर मैसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। https://www.facebook.com/www.uttranews/