अल्मोड़ा मोहान में दवा फैक्टरी के निजीकरण का विरोध शुरू

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के मोहान में स्थापित दवा फैक्टरी Indian medical pharmacutical corporation limited (IMPCL) के निजीकरण का विरोध शुरू हो गया है। अपनी नाराज़गी…

Protest

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के मोहान में स्थापित दवा फैक्टरी Indian medical pharmacutical corporation limited (IMPCL) के निजीकरण का विरोध शुरू हो गया है। अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए गुरुवार से कंपनी के कर्मचारियों ने कम्पनी परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। अब कर्मचारियों के इस आंदोलन को अनेक राजनीतिक व सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है।

कर्मचारियों का कहना पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने पर्वतीय क्षेत्रों की जैव विविधता और लोगों को रोजगार दिलवाने के लिए कम्पनी को मोहान में स्थापित करवाया था। कम्पनी में पहाड़ की जड़ी बूटियों से बनी दवाएं देश विदेश तक भेजी जाती थी लेकिन अब सरकार इसका निजीकरण पहाड़ की जैव विविधता और कर्मचारी हितों से खिलवाड़ कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ने निजीकरण के प्रस्ताव को रोकने की मांग उठाई है।