केदारनाथ में devsthanam board के विरोध में धरना दे रहे तीर्थपुरोहित की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

protest against devsthanam board in Kedarnath रुद्रप्रयाग। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड devsthanam board के खिलाफ केदारनाथ में बीते दो माह से अधिक माह से अर्धनग्न होकर…

strike

protest against devsthanam board in Kedarnath

रुद्रप्रयाग। देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड devsthanam board के खिलाफ केदारनाथ में बीते दो माह से अधिक माह से अर्धनग्न होकर धरना दे रहे तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से ले जाकर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

स्टेट डिजाजस्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा उन्हें केदारनाथ से लिंचोली कंधे पर ले जाया गया।
देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के खिलाफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे गंगोत्री व केदारनाथ धाम के तीर्थपुरोहितों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। मांग पूरी नहीं होने से नाराज पुरोहितों ने अपना विरोध जताने के लिए शनिवार को उत्तराखंड सरकार का पिंड दान किया। साथ ही सरकार को सनातन धर्म विरोधी घोषित करते हुए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी।

तीर्थपुरोहितों ने कहा कि जब तक देवस्थानम बोर्ड व केदारनाथ मास्टर प्लान को भंग नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वे 12 जून से अर्धनग्न होकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।