कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से जुड़े मामले पर आयोजित हुई महापंचायत

ऋषिकेश। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री, ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवा सुरेंद्र सिंह नेगी से जुड़े मारपीट प्रकरण में गुरुवार को सुरेंद्र सिंह…

News

ऋषिकेश। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री, ऋषिकेश से विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और स्थानीय युवा सुरेंद्र सिंह नेगी से जुड़े मारपीट प्रकरण में गुरुवार को सुरेंद्र सिंह नेगी समर्थकों ने महापंचायत आयोजित की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने प्रकरण में इंसाफ की मांग दोहराते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे से ऋषिकेश के गुमानीवाला स्थित अमितग्राम में आयोजित महापंचायत में सुरेंद्र की पत्नी दमयंति देवी भी पहुंचीं। उन्होंने पति से मारपीट को लेकर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने मामले पर जल्द कार्रवाई और सरकार से मंत्री को कैबिनेट से बाहर करने की मांग की।