अल्मोड़ा। अल्मोड़ा शहर में नेशनल हाईवे के किनारे अतिक्रमण पर प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है। हालांकि धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा सहित एनएच के अधिकारियों से वार्ता के बाद व्यापारियों ने कुछ दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए व्यापारी बेस तिराहे के पास एकत्रित हुए और धरना देकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान धरना स्थल पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी सहित कांग्रेस, भाजपा आदि अनेक राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे। एक तरफ विधायक मनोज तिवारी ने सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला तो कई नेता ऐसे भी थे जो धरने में शामिल तो थे, लेकिन खुलकर विरोध करने से बचते रहे। इस दौरान दुकानें बंद होने से बेस अस्पताल पहुंचे मरीजों को दवा के साथ चाय-पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा।