भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बेरोजगारों का धरना लगातार जारी

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर बेरोजगारों का धरना…

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर बेरोजगारों का धरना देहरादून में आज भी जारी रहा। वहीं पथराव और उपद्रव के आरोप में जेल गए साथियों के बाहर आने के बाद भी बेरोजगार युवा शहीद स्थल पर धरने से नहीं उठे।

बताते चलें कि बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार समेत सात युवाओं को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। इससे पहले 11 फरवरी को छह युवाओं की जमानत मंजूर हुई थी। वहीं दूसरी ओर देहरादून में कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जोरदोर प्रदर्शन किया।