अल्मोड़ा। 15 अप्रैल, 2023 अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना से प्राप्त निर्देशों के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने आज ब्लॉक भैंसियाछाना, तहसील धौलछिना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हटोला, न्याय पंचायत लिंगुणता में सरकार-जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ बैठक की और विभिन्न विभागों की कुल 14 शिकायते प्राप्त हुई।
उन्होंने मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण एवं निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।