Uttarakhand- मेडिकल कॉलेज का प्रोफेसर निकला मोबाइल चोर, बरामद हुए चोरी के इतने स्मार्टफोन

Uttarakhand के Shrinagar से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के government medical college में पढ़ने वाले एक छात्र का मोबाइल फ़ोन…

professor-turned-a-mobile-thief-in-uttarakhand

Uttarakhand के Shrinagar से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां के government medical college में पढ़ने वाले एक छात्र का मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया। जब चोरी का पता लगाने के लिए CCTV खंगाले गए तो उसमें चौकाने वाला खुलासा हो गया। चलिए जानते है पूरा मामला।

Uttarakhand में जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, cold wave का Orange alert जारी


इस 15 दिसंबर को Government medical college में exam था। परीक्षा से पहले जिस प्रकार सभी बच्चों के smartphone जमा कर लिए जाते है उसी प्रकार उस दिन भी जमा कर लिए गए। लेकिन इसके बाद एक छात्र के द्वारा उसका smartphone गायब होने की बात कही गयी।

School holidays 2022 : 2022 में uttarakhand में इतने दिन बंद रहेंगें स्कूल, देखिए लिस्ट

इसके बाद जब सब जगह छानबीन करने के बाद भी छात्र का स्मार्टफोन नही मिला तो कमरे की CCTV recording खंगाली गयी। CCTV video में दिखा कि एक प्रोफेसर जो 10 साल से कॉलेज में पढ़ा रहे है वो उस लड़के के स्मार्टफोन को लेकर जा रहे है।

Uttarakhand police में होने जा रही है बम्पर भर्तियां,इतने पदों पर होंगी भर्ती


इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य अधिकारियों के साथ प्रोफेसर के कमरे में गए। उन्होंने प्रोफ़ेसर से फोन के बारे में पूछा तो प्रोफेसर चोरी की बात से साफ इनकार करने लगे। वह CCTV फुटेज वाली बात को भी मानने से इनकार करने लगे।

लेकिन उसके बाद जब उनके कमरे की तलाशी ली गई तो वहां से लगभग 30 फोन बरामद हुए। इस पर प्रोफ़ेसर बोलने लगे कि यह सब फोन उन्ही के है। लेकिन जब छात्र को बुलाया गया तो छात्र ने पहचान लिया कि उसका फोन कौन सा है।

इसमें एक बात और देखने को मिली कि प्रोफेसर के ने फोन भी फॉर्मेट कर दिया था।इससे यह भी पता चलता है कि फोन चोरी की मंशा से ही उठाया गया था। इस पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।