अल्मोड़ा निवासी शिक्षाविद प्रो0 प्रदीप कुमार जोशी बने संघ लोक सेवा आयोग UPSC के अध्यक्ष

professor pradeep kumar become chairman of UPSC अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के जोशीखोला मोहल्ला निवासी डॉ. प्रदीप जोशी के UPSC का अध्यक्ष बनने पर नगर में…

IMG 20200807 WA0022

professor pradeep kumar become chairman of UPSC

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर के जोशीखोला मोहल्ला निवासी डॉ. प्रदीप जोशी के UPSC का अध्यक्ष बनने पर नगर में खुशी की लहर है। लोगों ने इस महत्वपूर्ण पद पर प्रोफेसर जोशी की नियुक्ति को अल्मोड़ा के लिए गौरव बताया है। प्रोफेसर डॉ. प्रदीप जोशी यहां बरेली कॉलेज में लंबे समय तक कॉमर्स के शिक्षक रहे हैं।

प्रोफेसर जोशी ने रोहिलखंड में अपना कैरियर प्रारंभ किया। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली का अध्यक्ष बनाने से पहले वह 2015 से यूपीएससी के सदस्य बने तथा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष भी रहे हैं

शिक्षाविद प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है तथा उन्होंने बधाई दी है। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी ने इसे उत्तराखंड का सम्मान बताया है।