श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए प्रोफेसर एनके जोशी

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति और नई शिक्षा नीति लागू करवाने में सराहनीय कार्य करने…

IMG 20230413 WA0014

देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति और नई शिक्षा नीति लागू करवाने में सराहनीय कार्य करने वाले प्रोफेसर एनके जोशी को श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। इससे संबंधित आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार प्रो. जोशी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि अथवा अधिवर्षता आयु पूरी होने तक कुलपति के पद पर नियुक्त किए गए हैं। उत्तराखंड शासन द्वारा गठित चयन कमेटी की संस्तुति के क्रम में तीनों अभ्यर्थियों से अलग-अगल पारस्परिक वार्तालाप के बाद उनका नाम फाइनल किया गया है।