professor n s Bhandari became vice chancellor of ssj Almora University
अल्मोड़ा। नवसृजित सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा विश्वविद्यालय (SSJ Almora University) को प्रथम कुलपति प्राप्त हो गया है। प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी को विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति बनाया गया है।
प्रो भंडारी ने लंबे समय तक एसएसजे में रसायन विज्ञान विज्ञान विभाग में शिक्षण कार्य किया है। प्रो भंडारी इग्नू अध्ययन केंद्र अल्मोड़ा के प्राचार्य भी रहे हैं। वर्तमान में वह लोक सेवा आयोग उत्तराखंड के सदस्य थे।