नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल मैं शोध एवं प्रसार को बढ़ावा देने के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर ललित तिवारी को (Lalit Tiwari) विश्वविद्यालय का शोध एवं प्रसार निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
बताते चलें कि प्रो. तिवारी के 150 शोध पत्र, एक दर्जन पुस्तक तथा कईं उपयोगी लेख प्रकाशित हो चुके हैं तथा 37 विद्यार्थी उनके मार्गदर्शन में पीएचडी कर चुके हैं। आप इसे (Lalit Tiwari) तिवारी अनेक शोध परियोजनाओं का संचालन भी कर चुके हैं। वे उत्तराखंड रत्न सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित भी किए गए हैं।
यह भी पढ़े…
Almora- उत्तरायण हॉस्पिटल में हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव ने की ओपीडी
Almora Breaking— नदी किनारे सड़ा—गला शव मिलने से सनसनी, पढ़ें पूरी खबर
प्रो. तिवारी (Lalit Tiwari) की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों समेत विद्यार्थियों और शोध संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिकों आदि ने भी हर्ष जताया है।