Professor Aradhana Shukla addresses international webinar
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
अल्मोड़ा। 13 वें यूएन मनोविज्ञान दिवस और नेपाल के चौथे मनोविज्ञापन दिवस के मौके पर आयोजित वेबीनार में अल्मोड़ा की प्रोफेसर आराधना शुक्ला ने अंतराष्ट्रीय वेबीनार (webinar) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
” साइकोलोजिकल कंट्रीब्यूशन टू बिल्डिंग ब्रिजेज अमंग एंड विद इन नेशनस ” विषय पर आयोजित वेबीनार (webinar) को संबोधित करते हुए प्रो. आराधना शुक्ला ने विस्तार से मनोविज्ञान के योगदान के बारें में बताया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म जूम पर आयोजित इस वेबीनार (webinar) का आयोजन नेपाल के पदम राज जोशी और डॉ नरेन्द्र सिंह थगुन्ना द्वारा किया गया था। इस वेबीनार में भारत से प्रोे0 प्रदीप खत्री, प्रो0 प्रोमिला,डॉ तुषार सिंह, डॉ मीनाक्षी बाजपेयी ,नेपाल की प्रो0 उषा किरन सुब्बा, श्रीलंका के प्रो0 समीम माम, प्रो0 प्रियांजलि डे जोस्या ने भागीदारी की।
गौरतलब है कि India association of health psychology द्वारा नामित काउंसलर सदस्य प्रोफेसर आराधना शुक्ला धर्म जागरण मातृशक्ति की जिला संयोजिका भी है। प्रोफेसर शुक्ला द्वारा ने तीन राष्ट्रीय स्तर के वेबिनार में प्रतिभाग करते हुए मानसिक रूप से तनावग्रस्त लोगों को दूरभाष के माध्यम से निशु:ल्क परामर्श भी दिया है।
अंतराष्ट्रीय वेबीनार में उनके मुख्य अतिथि के तौर पर भागीदारी करने पर मातृशक्ति विभाग प्रमुख श्रीमती गंगा जोशी द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिस्थापित होने पर प्रांत प्रमुख आचार्य ऋतुराज , कुमाऊँ प्रमुख अरविंद जोशी, कुमाऊँ सांस्कृतिक प्रमुख पंडित कैलाश चंद भट्ट (हेमंत), संपर्क प्रमुख सुनील कुमार, जिला परियोजना संयोजक दीपक वर्मा, सांस्कृतिक संयोजक लमगड़ा आचार्य राजेन्द्र चन्द्र जोशी, नगर संयोजक अल्मोड़ा मनोज सिंह पवार, सह-संयोजक गिरिराज साह, नगर सम्पर्क संयोजक सूरज वाणी, नगर संयोजक रामनगर जसवंत सिंह रावत, नगर संयोजक हल्द्वानी भुवन चन्द्र त्रिपाठी, नगर संयोजक नैनीताल मोहित साह, नगर संयोजक बागेशवर जगदीश परिहार, खण्ड संयोजक भीमताल किशन सिंह बिष्ट, खण्ड संयोजक ताकुला मोहन सिंह डंगवाल, खण्ड संयोजक लमगड़ा नंदन सिंह फर्त्याल, खण्ड संयोजक हवालबाग बहादुर सिंह लटवाल,सह- संयोजक पिथौरागढ़ नवीन भट्ट, हेम गुरुरानी, पान सिंह अधिकारी, कैलाश छिमवाल, चंदन लटवाल,गोपाल तिवारी, मयंक कार्की, ललित कनवाल, मयंक भण्डारी, पंडित माधवानन्द पाठक, अभिनव जगाती, अतुल वर्मा, नीरज बिष्ट, दीपक तिवारी, सतीश चन्द्र जोशी, भुवन तिवारी, छोटे लाल चंद्र, निर्मल भट्ट, शंकर जोशी द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं दी है।