अल्मोड़ा। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को नया कुलपति मिल गया है। उत्तराखंड के राज्यपाल और कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा का कुलपति नियुक्त किया है।
बताते चलें कि प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट वर्तमान में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में प्रोफेसर एण्ड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, के पद पर कार्यरत हैं। जारी नियुक्ति आदेश के अनुसार प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेतर आदेश, जो भी पहले हो, तक कुलपति के पद पर नियुक्त रहेंगे।