UCOST- अल्मोड़ा के प्रो0 दुर्गेश पंत को मिली उत्तराखंड राज्य विज्ञान परिषद के महानिदेशक की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र से आने वाले प्रोफेसर दुर्गेश पंत को उत्तराखंड राज्य विज्ञान परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी है।…

director 3 150x127 1

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने कम्प्यूटर साइंस क्षेत्र से आने वाले प्रोफेसर दुर्गेश पंत को उत्तराखंड राज्य विज्ञान परिषद (यूकॉस्ट) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी है। सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग उत्तराखंड शासन की सचिव सौजन्या ने इस बाबत आदेश जारी किया है।

आदेश के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत डॉ० राजेन्द्र डोभाल के सेवानिवृत्त होने के बाद यू-कॉस्ट के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी (प्रो०) डॉ० दुर्गेश पंत, निदेशक, कम्प्यूटर साइंस एवं आई०टी०, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल को सौंपी गई है।

बताते चलें कि अल्मोड़ा शहर से आने वाले प्रो0 दुर्गेश पंत कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में कम्प्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष रहने के साथ ही इग्नू केंद्र प्रभारी भी रहे। वह निदेशक, कम्प्यूटर साइंस एवं आई०टी०, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के मुख्य कोऑर्डिनेटर भी है।