Prof. Dhoundiyal took over as Dean and Head of the Faculty of Education
अल्मोड़ा, 03 जुलाई 2020
कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संबद्ध सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय में प्रो. विजया रानी ढौंडियाल (Prof. Dhoundiyal) ने संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.
कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन प्रो. ढौंडियाल (Prof. Dhoundiyal) ने प्राध्यापकों के साथ बैठक की. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
बैठक में प्रो. ढौंडियाल(Prof. Dhoundiyal) ने कहा कि नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) से संबंधित निरीक्षण भविष्य में प्रस्तावित है. जिसके अंतर्गत सीबीसीएस के अनुसार पाठ्यक्रम का नवीनीकरण करना आवश्यक है.
इस दौरान प्रो. एनसी ढौंडियाल की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई जो सीबीसीएस का कार्य करेगी. इसके अलावा बीएड से संबंधित कार्य हेतु डा.संगीता पवार व डा. ममता असवाल को जिम्मेदारी दी गई.
बैठक में प्रो. भीमा मनराल ने इटर्नशिप और सामुदायिक कार्यो से संबंधित महत्वपूर्ण सुझावों में आनलाईन संभावनाओं में सुझाव दिए.
इस अवसर पर प्रो.नवीन ढौंडियाल, डॉ. रिजवाना, डॉ. संगीता, डॉ. भाष्कर, डॉ. ममता, डॉ. देवेंद्र सिंह चम्याल आदि मौजूद थे.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें