अल्मोड़ा: प्रो. भंडारी के कुलपति बनने पर अतिथि​ शिक्षकों ने जताई खुशी

कुलपति

ssj campus

Prof. Bhandari Vice chancellor, कुलपति

अल्मोड़ा, 13 अगस्त 2020 प्रोफेसर नरेंद्र सिंह भंडारी को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के पहले कुलपति के रूप नियुक्त किए जाने पर अल्मोड़ा परिसर के अतिथि शिक्षकों ने प्रसन्नता जताई है.

वक्ताओं ने कहा कि परिसर में कई वर्षों से अतिथि शिक्षक शिक्षण कार्य कर रहे हैं, जिनको भविष्य की चिंता सता रही है. कई शिक्षक 5-7 वर्षों से अधिक समय से यहां कार्य कर रहे हैं.

कई कोर्स में शिक्षकों के पद नहीं हैं. ऐसे में प्रोफेसर भंडारी को कुलपति बनाये जाने से अतिथि शिक्षकों में आशा की किरण जागी है.

डॉ. ललित योगी ने कहा कि प्रोफेसर भंडारी के कुलपति बनने से परिसर में कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों के मानदेय में एकरूपता आएगी, रोजगार परक पाठ्यक्रमों में तैनात शिक्षकों के लिए पद सृजन होंगे, शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर भंडार इन समस्याओं से अवगत हैं.

खुशी जताने वालों में डॉ. मंजुलता उपाध्याय, डॉ. ललित जोशी ‘योगी’, डॉ. मनमोहन कनवाल, डॉ. नरेश पंत, डॉ. ज्योति किरण आदि रहे.

अपडेट खबरों के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw