Breaking – procession vehicle crash, one dead 8 people injured
पिथौरागढ़/ बेरीनाग, 27 नवंबर 2020- पुरानाथल बेरीनाग से बारात से वापस लौट रही बुलेरो वाहन खाई में गिर गया (vehicle crash) | घटना में एक बाराती की मौत की सूचना है जबकि 8 घायल हुए हैं|
जानकारी के अनुसार वाहन संख्या UK-02-TA -1585 बेलकोट चौपाता के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी(vehicle crash), जिसमें मौके पर ही एक की मौत हो गयी 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेरीनाग पहुंचाया गया है ।
घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार देर शाम पुरानाथल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, बेरीनाग के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश राय भी मौके पर पहुंचे|
मिली जानकारी के अनुसार बारात चंतोला गांव से पुरानाथल गयी थी बारात की वापसी पर बुलेरो वाहन सडक से नीचे गहरी खाई मे जा गिरी। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई उसका नाम दीप चन्द्र बताया जा रहा है| इसे दूल्हे का भाई बताया जा रहा है |
वाहन में संदीप कुमार, पूरन , पुष्कर, दीप चंद्र , अक्षय, रोहित, राकेश कुमार, हरीश थे | बचाव टीम टीम में कांस्टेबल संतोष डोभाल, प्रमोद कुमार, मोहन सिंह शामिल रहे| समाचार लिखे जाने तक तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है|