Pithoragarh- पुलिस और नागरिकों की गोष्ठी में उठी समस्याएं

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोतवाली पिथौरागढ़ में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों-व्यापार मंडल पदाधिकारियों और सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन…

problems-discusss-in-a-meeting-on-pithoragarh

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कोतवाली पिथौरागढ़ में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापारियों-व्यापार मंडल पदाधिकारियों और सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक ने गोष्ठी में मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं व सुझावों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनका उचित निस्तारण करने का आश्वासन दिया।


गोष्ठी में इसके अलावा नशे के अवैध कारोबार, नशा करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही करने की बात कही गई। एसपी ने लोगों से अपील की कि ऐसे व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को देकर सहयोग करें। इसके अलावा लंबे समय से सड़क किनारे खड़े वाहनों को सीज कर हटवाने, ओवर स्पीड में वाहन चलाने, स्टंट ड्राइविंग, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बिठाने तथा शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाने की बात एसपी ने कही। इसके अलावा शहर के मुख्य सड़क मार्गों जैसे जीजीआईसी रोड, चंडाक रोड तथा बेस अस्पताल रोड आदि में विशेष चेकिंग चलाने व नशा व छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।


इस अवसर पर व्यापारियों व पुलिस प्रशासन के मध्य समन्वय स्थापित कर यातायात प्रबन्ध एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिये जाने पर जनक जोशी, किशन सिंह खड़ायत व निशार खान को पुलिस अधीक्षक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल, निरीक्षक एलआईयू केएस मेहता, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभात कुमार, व्यापार मंडल पदाधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।