समस्या: इस गांव में एक परिवार को मिल रहा सिर्फ 5 लीटर पानी, ग्रामीण बूंद—बूंद पानी के मोहताज

अल्मोड़ा। न्याय पंचायत भनोली के अंतर्गत पनार पंम्पिग योजना के पानी से वंचित पालड़ी, फल्टिया सहित दर्जनों गाँव के लोग पानी से बेहाल है। आलम…

pani 1

अल्मोड़ा। न्याय पंचायत भनोली के अंतर्गत पनार पंम्पिग योजना के पानी से वंचित पालड़ी, फल्टिया सहित दर्जनों गाँव के लोग पानी से बेहाल है। आलम यह है कि पालड़ी गांव में नौले से एक दिन में एक परिवार को पांच लीटर पानी मिल रहा है। इसके लिए भी दो व्यक्ति बारी—बारी से डयूटी देते है। वही पनार पंपिग योजना से लोगों को एक बूंद पानी की नहीं मिल पा रही है। जहां एक ओर ग्रामीण बूंद—बूंद पानी के मोहताज है वही दूसरी ओर अधिकारी व जनप्रतिनिधि आंखें मूंद कर बैठे हुए है। कोई भी ग्रामीणों की इस भारी समस्या की सुध लेने वाला नहीं है। एक दर्जन से अधिक गांवों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। कई ग्रामीण आगामी पंचायती चुनाव बहिष्कार का मन बना चुके है।