प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग : मेहरा स्पोर्टस ने जीता मुकाबला

प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग का दसवा मुकाबला अल्मोड़ा। यहा स्थानीय स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रही…

victoria cup

प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग का दसवा मुकाबला

अल्मोड़ा। यहा स्थानीय स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित हो रही प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग जारी है। शनिवार को दसवे दिन का पहला मुकाबला तव अकादमी- कुमाऊँ मार्ट व मेहरा स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। तव अकादमी-कुमाऊँ मार्ट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवरों में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाये। अमन ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। मेहरा स्पोर्ट्स टीम की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट हेम कुमार ने लिये। 122 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स टीम ने 17.3 गेंद में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज की । विक्की बिनोली ने सर्वाधिक 57 रन बनाये। तव अकादमी-कुमाऊँ मार्ट टीम की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट अमन ने लीये। मैन ऑफ द मैच मेहरा स्पोर्ट्स टीम के विककी बिनोली रहे।

दूसरा मुकाबला स्वराज स्पार्टन व विक्टोरिया के बीच खेला गया। जिसमें स्वराज स्पार्टन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। स्वराज स्पार्टन टीम ने 11 ओवरों में10 विकेट खोकर 47 रन बनाये। विक्टोरिया टीम की ओर से सुरेन्द्र बोरा ने 5 विकेट लीये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विक्टोरिया टीम ने 6 ओवरों में सभी 1 विकेट खोकर 51 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। विक्टोरिया टीम ने 9 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच विक्टोरिया टीम के सुरेन्द्र बोरा रहे।
मैच में निर्णायक की भूमिका में दुष्यन्त, छितिज पांडेय,संजय कुमार,लोकेश तिवारी रहे। स्कोरर लछमण पाना तथा उदघोषक की भूमिका आशीष अधिकारी द्वारा की गई।