विगत 30 वर्षो से अल्मोड़ा में इलैक्ट्रानिक्स उत्पादो का व्यापार कर रहे प्रकाश इलैक्ट्रॉनिक्स के संचालक प्रकाश रावत ने बताया कि त्यौहारी सीजन में खरीददारी करने वाले ग्राहकों के लिये लकी ड्रॉ की स्कीम निकाली गई थी। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 32 इंच का एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार में फ्रिज तथा तीसरे पुरस्कार के रूप में वांशिग मशीन दी जायेगी। इसके अलावा 51 सांत्वना पुरस्कार भी दिये जायेगें। श्री रावत ने बताया कि पुरस्कार वितरण रविवार 19 जनवरी को सुबह 11:30 से शुरू होगा। उन्होने सभी से इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।
आप हमारे टविटर पेज से जुड़कर फीड प्राप्त कर सकते है। https://twitter.com/uttra_news?lang=en