अल्मोड़ा: जीआईसी शीतलाखेत के प्रियांशू करेंगे राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अल्मोड़ा का प्रतिनिधित्व

Almora: Priyanshu of GIC Shitalakhet will represent Almora in the state level Science festival अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत के…

Almora: Priyanshu of GIC Shitalakhet will represent Almora in the state level Science festival

अल्मोड़ा: जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत के कक्षा 7 क़े विद्यार्थी प्रियांशु पाठक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं

Priyanshu of GIC Shitalakhet will represent Almora in the state level Science festival


प्रियांशू अब राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अल्मोड़ा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उन्होंने जूनियर वर्ग में संसाधन प्रबंधन विषय पर मॉडल प्रस्तुत किया। जिसे सभी ने सराहा है।


सल्ला रौतेला निवासी प्रियांशु पाठक की सफलता पर विद्यालय क़े प्रधानाचार्य डीआर आर्या, शिक्षक सतीश रिखाड़ी, सरोज भोज, त्रिभुवन पाठक, सुशीला पाठक, दिनेश पाठक, गणेश पाठक, गोविन्द माहरा, प्रताप सिंह बिष्ट, गिरीश राम, गजेंद्र पाठक, नरेंद्र बिष्ट, नवीन टम्टा आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।